8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप टेन स्थान पानेवाले विद्यार्थी सम्मानित हुए

जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को नये सत्र के छात्रों का स्वागत सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लातेहार. जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को नये सत्र के छात्रों का स्वागत सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य तृप्ति भारती, वरीय शिक्षक विद्युत ओझा व नरेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के विकास में सभी का सहयोग आवश्यक है. बच्चों की शिक्षा में जितना महत्वपूर्ण रोल शिक्षकों का होता है, उतना ही अभिभावकों का भी होता है. नये सत्र में 240 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. उन्होंने बताया आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सीबीएसइ पाठ्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की परिकल्पना की गयी है. शिक्षक नरेंद्र पांडेय ने कहा कि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं सोमवार से होंगी. वहीं कक्षा नौ से 12वीं तक कक्षाएं सुबह सात से 11 बजे तक संचालित की जायेगी. कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्राओं ने आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉप टेन स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मंच का संचालन निलेश चंद्र मिश्र व समीर टोप्पो ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें