18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, धैर्य व निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान दें

विद्यार्थी सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, धैर्य व निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान दें

लातेहार ़ शहर के धर्मपुर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के डॉ कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में खुशी मिशन के अंतर्गत खुशी कक्षा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, डॉ मुकेश सिंह चौहान, दिनेश महलका व प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष ने अंगवस्त्र और उपहार देकर किया. मुख्य वक्ता डॉ सिंह ने खुशी मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मिशन का मूल आधार सकारात्मकता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बच्चे अंकों की प्रतिस्पर्धा में तनावग्रस्त होते जा रहे हैं. जबकि अंक किसी भी विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व का सही आकलन नहीं करते. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अंकों से अधिक सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, धैर्य और निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत में महिला क्रिकेट की शुरुआत 1972 में हुई. लेकिन सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प के बल पर भारतीय महिला टीम ने 2025 में विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाया. उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रसिद्ध सिद्धांत फेल फस्ट अटैंप्ट इन लर्निंग को समझाते हुए विद्यार्थियों को असफलता से नहीं डरने, बल्कि उसे सीखने का पहला अवसर मानने की प्रेरणा दी. समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि अंक के दवाब में बच्चों को नहीं रहना चाहिए. प्रधानाचार्य ने बच्चों को किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होने की बात कही. मौके पर कपिल देव प्रमाणिक, रितेश रंजन गुप्ता, विवेक दास, रविंद्र साहू, रूबी सिंह, मधु कुमारी व सुरेश प्रसाद समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel