चंदवा. चंदवा समेत ग्रामीण इलाकों में ईद को लेकर उत्साह का माहौल रहा. सुबह नये कपड़े पहनने के बाद लोग ईद की नमाज अदा करने मस्जिद व ईदगाह पहुंचे. लोगों ने वहां नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके साथ ही लोग एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. बाद में सभी लोग एक-दूसरे के घरों में गये और सेवइयों का लुत्फ उठाया. प्रखंड के जामा मस्जिद के अलावा बेलवाही, कामता, शुक्रबाजार, मदीना मस्जिद, कुजरी, चकला, हुचलू, बोदा, ब्रह्मणी, तिलैयाटांड़, माल्हन समेत ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. कामता पंसस अयूब खान ने कहा कि ईद एकता व भाईचारे का पैगाम लेकर आता है. ईद को लेकर सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक व पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के नेतृत्व में सभी मस्जिद व ईदगाह के समीप जवान तैनात किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है