बरवाडीह. सीआइसी सेक्शन के बरवाडीह रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम के नेतृत्व में विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी स्टेशन परिसर में जांच के दौरान डाउन डेहरी-ऑन-सोन–बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को आरपीएफ तथा जीआरपी की संयुक्त टीम की सहायता से पकड़ा. इसके अलावा अन्य ट्रेन के दिव्यांग कोच एवं महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले तथा बिना टिकट पकड़े गये यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गये. अभियान में कुल दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया. सभी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां जुर्माना लगाकर सभी को छोड़ दिया गया. अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, जीआरपी व कई टीटी शामिल थे. विधायक आज करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
बरवाडीह. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह ने दी है. उन्होने बताया कि सुबह 11 बजे प्रखंड मुख्यालय के बाजार में डेढ़ किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद 12 बजे पोखरीकला में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण, दोपहर एक बजे छेछानी गांव के औरंगा नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

