लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा. प्रखंड के तरवाडीह पंचायत निवासी धनेश्वर सिंह ने अपने पुत्र का नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सरयू में कक्षा 2 में नामांकन करने का उपायुक्त से निवेदन किया है. आवेदनकर्ता ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह स्वयं निजी विद्यालय में बच्चे की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिये. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, रोजगार, नामांकन के संबंध में आवेदन आये़ जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें. नौ आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई. इसमें उग्रवादियों के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधा की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं पुनर्वास, परिवार के सदस्य को आर्थिक सहायता प्रदान करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं दैनिक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में चर्चा की गयी. संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन व निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने समीक्षा की. मौक पर समिति द्वारा प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत नौ आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

