11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र साहू की कमी समाज को हमेशा खलते रहेगी : सांसद

राजेंद्र साहू की कमी समाज को हमेशा खलते रहेगी : सांसद

बालूमाथ ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित भामाशाह नगर में स्व राजेंद्र प्रसाद साहू की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गुरुवार सुबह पंडित दीपक मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करायी. इसके बाद स्व राजेंद्र प्रसाद साहू के पुत्र रोशन कुमार साहू ने उनके चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधानसभा के विधायक प्रकाश राम समेत लातेहार तथा आसपास के कई जिलों से लोग शामिल हुए. लोगों ने स्व साहू के चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद साहू एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनका असमय जाना हमेशा समाज में एक कमी सा अहसास कराता है. उनकी कमी समाज को हमेशा खलते रहेगी. विधायक श्री राम ने कहा कि स्व राजेंद्र साहू ने अपने अल्प जीवन काल में गरीब-असहायों की मदद कर अमिट छाप छोड़ी थी. वे सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि सभी समाज के नेता थे. उनके पुत्र रोशन कुमार साहू ने कहा कि वह अपने पिता के बताये व दिखाये मार्ग पर चलकर समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं. मौके पर प्रेम प्रसाद गुप्ता, कृष्णा यादव, सुनील पांडेय, अरुण साव, त्रिवेणी प्रसाद साहू, अधिवक्ता सुनील कुमार, जावेद अख्तर, नामेश्वर गुप्ता, मनोहर प्रसाद गुप्ता, बालेश्वर गुप्ता, प्रयाग साव, राजू कुमार, बहादुर साव, सूरज कुमार, दिवाकर प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel