20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारियातू में अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी की कमी

बारियातू अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है.

बारियातू. बारियातू अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की कमी के कारण राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. यहां राजस्व से जुड़े सात हल्का में महज तीन राजस्व कर्मचारी कार्यरत हैं. ऐसी स्थिति में भूमि संबंधी त्रुटियों के निष्पादन व राजस्व संकलन का कार्य धीमा पड़ गया है. आम लोग परेशान है. जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में वर्तमान में संदीप कुमार, नंददेव राम व राजू राम राजस्व कर्मचारी कार्यरत है. नंददेव राम को दो हल्का का प्रभार मिला है. उन्हें अंचल निरीक्षक का भी अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है. महज तीन राजस्व कर्मचारी पर नौ पंचायतों के 56 गांवों की भूमि संबंधी मामले व राजस्व वसूली की जिम्मेवारी है. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में अंचल कार्यालय की स्थापना हुई थी. 2017 में अंचल निरीक्षक नसीम अख्तर की पदस्थापना हुई थी. दो मार्च 2021 को उनके स्थानांतरण के बाद से ही यह पद प्रभार पर चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण उनकी परेशानी बढ़ गयी है. सभी अधिक परेशानी वैसे लोगों को होती है, जो सुदूरवर्ती इलाके से आते हैं और काम नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ता है. ग्रामीणों के अनुसार ऐसा में ग्रामीण दलालों से काम कराना विवशता है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए गोनिया व टोंटी में राजस्व कचहरी भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी यहां कर्मचारी नहीं है.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी: अंचल अधिकारी नंदकुमार राम ने कहा कि अंचल क्षेत्र में कुल सात हल्का है, पर यहां महज चार पद ही स्वीकृत है. राजस्व कर्मचारी की कमी को लेकर वरीय अधिकारी को जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें