गारू(लातेहार). गारू में सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रखंड सरना समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में जय सरना..जय चाला के जयकारे लगाये गये. वहीं मांदर की थाप पर देर शाम तक लोग झूमते रहे. शोभायात्रा देवी मंडप धाम से निकाली गयी, जो मुख्य बाजार होते हुए कोयल नदी के तट पर पहुंची. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह व बीडीओ अभय कुमार ने फीता काटकर व झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समिति के अध्यक्ष मोहनलाल उरांव ने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने सभी से जंगल को आग से बचाने की अपील की. विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान किया. इससे पूर्व दर्जनों बैगा, देवार एवं पाहनो ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना की. मौके पर विभिन्न गांवों से आये दर्जनों नृत्य मंडली ने मांदर-घाघर के साथ पारंपरिक भेष में आदिवासी नृत्य किये. नृत्य मंडलियों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया सुनेश्वर सिंह, प्रभा देवी, बालकिशन उरांव, हरिकिशोर दुबे, प्रमुख सीता देवी, बैगा सूर्यदेव सिंह, रामनाथ सिंह, वनवासी कल्याण केंद्र प्रभारी अनिल पाठक, थाना प्रभारी पारसमणि, शिवशंकर सिंह, रामदेव उरांव, रामलाल प्रसाद व बाल्मीकि उरांव आदि मौजूद थे. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की तैनाती थी. वहीं बारेसांढ़ एवं सरयू प्रखंड में भी पारंपरिक तरीके से सरहुल पर्व मनाया गया. इस दौरान थाना पुलिस ने स्टॉल लगाकर लोगों को शरबत पिलाया. स्वयंसेवकों ने भी लोगों के लिए शरबत व जलपान की व्यवस्था की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है