21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ के मौखिक आदेश के बाद बालू उठाव कार्य रूका

सीओ के मौखिक आदेश के बाद बालू उठाव कार्य रूका

बारियातू़ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू की कमी के कारण कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. इससे सबसे अधिक नुकसान अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को हो रहा है. निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. नौ पंचायत के करीब पांच सौ आवास निर्माण के लाभुक अपना कार्य बंद करने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड में तीन बालू घाट है. यहां पिछले पांच दिनों से सीओ कोकिला कुमारी के मौखिक आदेश के बाद बालू उठाव पर रोक लगा दी गयी है. इससे सबसे अधिक लाभ बिचौलिया उठा रहे हैं. बालू का स्टॉक रखनेवाले लोग 3500 रुपये प्रति ट्रैक्टर तक बालू बेच रहे हैं. प्रखंड के दर्जनों नदियों से रोजाना अहले सुबह चार से सात बजे व शाम छह से देर रात तक ट्रैक्टरों के माध्यम अवैध रूप से बालू की निकासी हो रही है. गड़गोमा, बरछियां, जबरा, डुबकुलवा, करमा, मनातु समेत अन्य नदियों से माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे है. इसे ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. इस अवैध कार्य में अंचल, खनन विभाग व पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चोरी-छिपे बालू उठाव करनेवालों पर होगी कार्रवाई : सीओ : इस संबंध में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी से बताया कि सभी घाट से फिलहाल बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है. बालू घाट समिति द्वारा पूर्व के चालान की जांच की जा रही है. दो-तीन दिन में यह सामान्य हो जायेगा. इसके बाद नियमित रूप से चालू रहेगा. चोरी-छिपे बालू उठाव करनेवालों और मंहगे दाम पर बालू बेचनेवालों पर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel