29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से सड़क निर्माण कार्य रुका, लोगों को हो रही परेशानी

सासंग पंचायत अंतर्गत ब्रह्मणी से रेन्ची तक बन रहे करीब 12 किमी तक पथ निर्माण कार्य इन दिनों ठप पड़ा है.

फोटो: 19 चांद 5 : जर्जर सड़क. प्रतिनिधि चंदवा : सासंग पंचायत अंतर्गत ब्रह्मणी से रेन्ची तक बन रहे करीब 12 किमी तक पथ निर्माण कार्य इन दिनों ठप पड़ा है. कार्य ठप रहने से बारी व बनहरदी पंचायत अंतर्गत आने वाले दर्जन भर गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के मनमानी एवं कार्य में लापरवाही के कारण काम शुरू हुए लगभग एक बर्ष बीतने को है, लेकिन काम को अधूरा छोड़ दिया है. जिसे देखने वाला न तो विभाग के अधिकारी व न ही कोई ज़न प्रतिनिधि है. समाजसेवी मंटू कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग होते हुचलु, छातासेमर, रेन्ची, सुरली, बनहरदी, डड़ैया समेत कई गांव के ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थी व ग्रामीण सासंग बाजार, विभिन्न विद्यालय व चंदवा प्रखण्ड मुख्यालय आवागमन करते थे. कई स्थान पर सड़क निर्माण में सड़क उखड़ दी गई है पॉल को लेकर गड्ढे खोदे गए हैं इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण को अधूरा तो छोड़ ही दिया गया है, साथ ही साथ मार्ग पर कई स्थानों पर पुलिया निर्माण को लेकर गड्ढा भी खोद दिया गया है, वह भी अधर में है, जिस कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी दूभर हो गया है. विगत 10 दिनों से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है ऐसे में विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने व सासंग बाजार पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दूसरी ओर ऐसे में किसी ग्रामीण की तबियत बिगड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि गत अगस्त 2024 में भी ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया है. पूछे जाने पर काम कर रहे पेटी संवेदक नीरज सिंह ने कहा कि एफडीआर मशीन की कमी के कारण देरी हो रही है. फरवरी माह के अंत तक मशीन व्यवस्था कर काम को शुरू करने का प्रयास किया जायेगा. बताते चलें कि उक्त पथ निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत लगभग 11 करोड़ की लागत से हो रही है. सड़क निर्माण कार्य स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के द्वारा कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें