20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंदोलनकारियों का न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान पुण्यतिथि सम्पन्न

अमर अजीत तिग्गा की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी.

अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प

तसवीर-8 लेट-10 मंचासीन अतिथि

महुआडांड़. नेतरहाट में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के तत्वावधान में झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने के अधिकार को लेकर सम्मेलन एवं झारखंड आंदोलनकारी अमर अजीत तिग्गा की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर आंदोलनकारियों के बाल बच्चों के लिए सौ प्रतिशत रोजी-रोजगार, नियोजन की गारंटी करने, अलग पहचान, झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने के बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50- 50 हजार रुपया तथा राजकीय मान सम्मान सरकार से देने, अलग राज्य के निर्माण, माय माटी के मूल्यों को स्थापित करने, समाजिक समरसता कायम रखने तथा झारखंडी आस्तित्व व अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया. अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजन क्षीरसागर ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि है यहां के लोगों ने पूंजीवाद उपनिवेशवाद के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किया है. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी पदम श्री मधु मंसूरी हंसमुख ने आंदोलनकारी से संघर्ष के पथ पर चलकर झारखंड को बेहतर राज्य बनाने का आह्वान किया. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि राज्य बने 25 वर्ष हो गये इस क्रम में अलग राज्य के निर्माता की बड़ी संख्या में मृत्यु हो चुकी है, जिनकी पहचान आज तक नहीं हुई है उनके परिवार के लोग दर-दर भटकने के लिए विवश लाचार है. राज्य सरकार झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड का गठन कर प्रत्येक आंदोलनकारी को राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की क्रांति तथा सम्मान पेंशन राशि दें. नेहा नवनीता ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी के सम्मान से ही राज्य का सम्मान है. कार्यक्रम का संचालन लातेहार जिला संयोजक वीरेंद्र ठाकुर, स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की ने किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष विदेशी महतो, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, ललित नारायण, लाल विजय नाथ शाहदेव, लाल धन महतो रंजीत टोप्पो सोमारी देवी फिलमोन एक्का, एंथम लकड़ा,वीरांगना किंडो, उर्मिला देवी प्रतिमा कुजुर किशोर गिद्ध मार्शल लकड़ा सुनील केरकेट्टा, धारदुल भुइया, कैलाश सिंह शंखनाथ सिंह नंदलाल मेहता विनोद कुमार पांडे जीदन कॉल बुधन हेमरोम आरके झा, आफताब अंसारी, तैयब अंसारी, राहुल सुरीन जफर खान, विनोद बढ़ाइक, भुनेश्वर सेनापति मंगलदीप तिग्गा सहित बड़ी संख्या में पूरे राज्य भर के आंदोलनकारी हजारों की संख्या में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel