बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में संचालित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन ने रंगोली और दीप बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने ग्रुप बना कर एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनायी. कई छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दीपों पर नक्काशी कर अपनी कला और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया. मौके पर स्कूल के निदेशक डाॅ पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को केवल किताबों तक सीमित शिक्षा नहीं दी जाती, बल्कि उन्हें कला, संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का भी प्रयास किया जाता है. दीपावली के इस पावन पर्व पर बच्चों को दीप और रंगोली के सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने एक दर्जन से अधिक रंगोली बनायी. इसके बाद सभी बच्चों को विद्यालय के निदेशक ने पुरस्कृत किया. मौके पर सीमा गुप्ता, प्राचार्य शांतनु डे, प्रिया डे, राहुल सरकार, शिवांगी मेहरा, दीपा, रानी सिंह, रेखा अग्रवाल, संतोष प्रसाद व समीर समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. विद्यालय में दीपावली और छठ महाेत्सव आयोजित
बरवाडीह. सेंट क्लारेट पब्लिक स्कूल में भारत की संस्कृति और सभ्यता से जुड़े पर्व दीपावली और छठ पर महाेत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन फादर जॉर्ज के नेतृत्व में हुआ. विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के अयोध्या आगमन की झांकी पेश की. दीपों की रोशनी और उत्साह के बीच बच्चों ने दीपावली की ऐतिहासिक झलक जीवंत कर दी. वहीं, छात्राओं ने लोक आस्था के पर्व छठ पर पारंपरिक गीतों की धुन पर आकर्षक प्रस्तुति दी. प्राचार्य जॉर्ज ने कहा कि विद्यार्थियों को किताबों के साथ-साथ संस्कृति, परंपरा और त्योहारों से जोड़ना जरूरी है. ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं. मौके पर शिक्षिका नेहा शर्मा, नेहा रानी, मनोज बेक, रजनी चावला, रश्मि सिंह, मानसी गुप्ता व अंशु कुमारी समेत सभी शिक्षक-कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

