हेरहंज.प्रखंड के हूर गांव में सर्वसम्मति से गांव के रामटहल भोग्ता को ग्राम प्रधान चुना गया. पूर्व ग्राम प्रधान कुलेश्वर पाहन के निधन के बाद बीडीओ सह सीओ अमित कुमार के निर्देश पर ग्राम प्रधान के चयन को लेकर बैठक रखी गयी थी. पंचायत सचिव अर्जुन राम की मौजूदगी में बैठक में ग्रामीणों ने रामटहल भोग्ता का समर्थन किया. रामटहल भोग्ता पूर्व ग्राम प्रधान कुलेश्वर पाहन के पुत्र हैं. उधर, हेरहंज गांव में ग्राम प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव को लेकर जारी गाइडलाइन से संबंधित कागजात नहीं दिखाया गया. इसके बाद अगली तिथि तक चुनाव स्थगित कर दिया गया है. मौके पर मुखिया प्रीति कुजूर, वार्ड सदस्य त्रिवेणी कुमार भोग्ता, मंगल उरांव, बिहारी उरांव, जगदीश उरांव, दयाल उरांव, जतरु उरांव, जितेंद्र उरांव, चौधरीचरण यादव, बीरबल पाहन, अशोक गंझू, हुलास गंझू, परमेश्वर गंझू, राजेश गंझू, रविंद्र दुबे, जगेश्वर गंझू, नारायण गंझू, बलवंत उरांव, विश्वनाथ उरांव, रघुनाथ उरांव, लखपति पाहन समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है