चंदवा़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नये सीओ सुमित कुमार झा से मिला. इसका नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी कर रहे थे. सीओ श्री झा से शिष्टाचार मुलाकात कर अंचल कार्यालय द्वारा लंबित कई मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी. कहा कि फिलहाल एनजीटी की पहल पर नदियों से बालू के उत्खनन पर रोक है. इस पर समुचित कदम उठाने की बात कही. अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन की पैनी नजर है. नियमों के विपरीत कार्य करनेवालों पर कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि इसके पूर्व व्यावसायिक संघ, चंदवा के लोगों ने भी सीओ से शिष्टाचार मुलाकात की थी. मौके पर सुरेश कुमार उरांव, रतनू गंझू, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

