8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जन सुनवाई

मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर हुई जन सुनवाई

चंदवा़ मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित, प्रमुख मनीषा उरांव व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जन सुनवाई कार्यक्रम में बतौर ज्यूरी मेंबर मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित, प्रमुख मनीषा उरांव, बारी ग्राम प्रधान रोबेन उरांव, सखी मंडल की दीदी शिला देवी मौजूद थे. उन्होंने प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में आये विभिन्न पंचायत के मामलों को सुना. इस दौरान सोशल ऑडिट टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों से आये मामलों को ज्यूरी के समक्ष रखा गया. इस पर ज्यूरी ने अपना फैसला सुनाया. प्रखंड से 28 बिंदुओं पर कुल 255 मामले सामने आये. इस पर ज्यूरी मेंबर्स ने अपना फैसला दिया. कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि कई मामलों पर लीपापोती की गयी है. जिन मामलों का निष्पादन प्रखंड स्तर पर नहीं हो पाया उन्हें जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया. इसके पूर्व मनरेगा लोकपाल श्री पंडित ने लोगों को दायित्वों व कर्तव्यों की शपथ दिलायी. मौके पर बीपीओ रतन शाहदेव, एई निशांत कुमार, मुखिया संगीता लकड़ा, अनिता भगत, सुनीता खलखो, ललिता देवी, नरेश भगत, सुष्मिता कुमारी, शकुंतला देवी, बिफई मुंडा, पंचायत सचिव चंदन कुमार, गोपाल सिंह, आरती कुमारी, फेंकू मोची, रोजगार सेवक शिव कुमार, सीताराम कुमार, राजू प्रसाद, प्रखंड कर्मी रोहित कुमार, संतोष कुमार, सामाजिक अंकेक्षण टीम की ओर से प्रवीण कुमार कर्ण समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel