लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के किनामाड़ निवासी अविनाश पांडेय के बंद घर मे गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अविनाश ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार को अपने पैतृक घर गये थे. शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर घुसा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी व बक्सा को तोड़ कर कीमती जेवर, बर्तन और अन्य सामान गायब था. उन्होंने बताया कि चोरों ने पूजा रूम में रखे पूजा सामग्री तक को नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब चार लाख रुपये की कीमती सामान चोरी कर लिया है. इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है. परिजनों ने चोरी की घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और चोरी वाले स्थल की जांच की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोरों का गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

