चंदवा. अखिल विश्व गायत्री परिवार की पहल पर माता भगवती जन्म शताब्दी समारोह वर्ष 2026 में आयोजित होगा. कार्यक्रम के जागरूकता को लेकर पूरे भारतवर्ष में शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से 108 दीप ज्योति कलश रथ चलाये जा रहे हैं. ज्योति कलश चंदवा प्रखंड समेत पूरे लातेहार जिले में बुधवार 26 फरवरी को प्रवेश करेगा. यह पूरे जिले में आठ मार्च तक रहेगा. जन्म शताब्दी समारोह को लेकर गायत्री परिवार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. गायत्री शक्तिपीठ चंदवा के देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त रथ यात्रा के माध्यम से मां गायत्री की देव स्थापना कर घर-घर तक गायत्री मंत्र के महत्व तथा गुरुदेव के विचार क्रांति से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है. उक्त रथ पूरे झारखंड का भ्रमण करते हुए बुधवार 26 फरवरी को चंदवा प्रखंड के बरवाटोली गांव में प्रवेश करेगा. गुरुवार 27 फरवरी को चंदवा में दोपहर बारह बजे उक्त रथ पहुंचेगा. यहां रथ का भव्य स्वागत किया जायेगा. संध्या सात बजे से प्रवचन व दीप यज्ञ आयोजित होगा. इसकी तैयारी को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार चंदवा अंतिम तैयारी में लगा है. तमाम श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

