महुआडांड़. स्थानीय अमवाटोली स्थित मदरसा अशरफिया गरीब नवाज में ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर बच्चों के बीच इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच सवाल, जवाब, नाअत शरीफ तकरीर व अन्य विषयों पर इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें अंग्रेजी विभाग में प्रथम पुरस्कार आरिश खान (ओड़िशा) व नूर मोहम्मद (छत्तीसगढ़), हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेहान अंसारी (चैनपुर) और हसनैन रजा सना (गुमला), उर्दू विभाग में प्रथम निजाम अंसारी (सरायडीह) एवं ओन मोहम्मद (पहाड़कापू) शामिल है. वहीं, तकरीर विभाग में प्रथम स्थान खूस्तर अंसारी (लुरगुमी) व नाअत विभाग में प्रथम पुरस्कार नूर मोहम्मद (कुसमी) ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को अंजुमन कमेटी व मदरसे के ओलमाओ के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना नौशाद आलम ने कहा कि आने वाले दिनों में शैक्षणिक माहौल और बेहतर बनाया जायेगा और साथ ही साथ कंप्यूटर क्लास की भी शुरुआत की जायेगी. मौके पर जामिया नूरिया, अनीस, कंप्यूटर शिक्षक खुर्शीद आलम, शहजाद आलम, शोएब अख्तर, वाइस प्रिंसिपल हाफिज, जनाब खुर्शीद, हाफिज रागिब हुसैन, मो लक्की अली, सदर मजुल साहब, आशिफ कैसर, शहाबुद्दीन खान, शाहिद अहमद उर्फ भोलू, फिरोज अंसारी, शमशादअंसारी, जरीफुल्ला अहमद व अस्ताज अंसारी, नइम अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

