बालूमाथ. लातेहार व चतरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के मगध कोलियरी अंतर्गत कुंडी माइंस के समीप भाकपा माओवादी के नाम पर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर चिपकाये जाने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पोस्टर में लिखा है..कोयला उत्खनन करनेवाली कंपनी होश में आओ, मनमानी उत्खनन करनेवाले कंपनी के ठेकेदार सावधान, जमीन मालिक को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जनता को मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है. विस्थापितों का पुनर्वास हो और बेरोजगारों को रोजगार मिले. इसके अलावा अस्पताल, पानी की उचित व्यवस्था करने की बात लिखी गयी है. साथ ही नेताओं-बिचौलियों से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. निवेदक में भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जोनल कमेटी दर्ज है. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है