फोटो : 19 चांद 4 : लगी पोस्ते की फसल. प्रतिनिधि बालूमाथ. स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर करीब सात एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना अंतर्गत बालू पंचायत के सालेपुर जंगली क्षेत्र में अवैध तरीके से पोस्ते की खेती की जा रही है. सूचना के बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवानों ने करीब सात एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. ट्रैक्टर से जोतकर व डंडे से पीटकर पोस्ते की खेती पीट दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि बालूमाथ व बारियातू सीमावर्ती क्षेत्र में लगे अफीम की फसल को नष्ट करने का यह अभियान लगातार जारी है. खेती करनेवाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कही किसी गांव टोले व जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती लगे होने की सूचना तत्काल थाना को दे. कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है