विधायक ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
लातेहार. प्रखंड के पेशरार पंचायत के पतरातू गांव से होसिर होते हुए मंगलदेव उरांव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. यह योजना 4 ग्रुप के तहत 97 लाख रुपये की लागत से पूरी की जायेगी.कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, भूसूर मुखिया सुरेंद्र उरांव, पांडेयपुरा मुखिया संजय उरांव, विजय राम, विशाल चंद्र साहू, सीताराम सिंह, राजदेव प्रसाद, संत कुमार गुप्ता, उपमुखिया सीमा देवी, अजय सिंह, स्थानीय पुजारी बैगा सुमन सिंह, देवेंद्र राम, नंदलाल प्रसाद, विलास यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वर्षों से ग्रामीणों की मांग थी सड़क निर्माणशिलान्यास के मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि यह सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में थी. बारिश के दिनों में गड्ढों और कीचड़ से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी. ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे. उनकी इसी भावना को देखते हुए इस योजना को स्वीकृति दी गयी और अब कार्य आरंभ किया गया है.
विधायक ने मौके पर उपस्थित कार्यकारी एजेंसी और अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। इसे मजबूत और टिकाऊ बनाया जाये, ताकि आने वाले वर्षों तक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके.
मंदिर निर्माण कार्य का भी हुआ शुभारंभसड़क निर्माण कार्य के बाद विधायक ने पुराना केड़ू गांव में मंदिर निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

