लातेहार. अंडर 14 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन किया जाना है. जिसके लिए जिला खेल स्टेडियम मे पांच दिसंबर को ओपन ट्रायल सुबह 11 बजे से किया गया है. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि ओपन ट्रायल में जिला भर के 14 वर्ष से कम उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जिन खिलाड़ियों को ओपन ट्रायल में भाग लेना है वे अपने साथ आधार, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल बोना फाइड, बैंक पासबुक, माता या पिता का वोटर कार्ड तथा एक पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है. विशेष जानकारी के लिए श्रवण महली के मोबाइल नंबर 7004437224, समरेश कुमार बादल के मोबाइल नबंर 85399 55009, धीरेंद्र सिंह सुरवार के मोबाइल नबंर 07903397760 पर संपर्क किया जा सकता है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से फ्लैंक ठीक कराने की मांग की
गारू़ गारू–कुटमू–मेदनीनगर मुख्य सड़क का फ्लैंक बरसात में बह जाने से मार्ग की स्थिति बेहद जर्जर हो गयी है. इससे इस सड़क पर आवागमन करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. फ्लैंक टूटने के कारण सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. गारू से केड़ तक सड़क की चौड़ाई घटकर मात्र 10 फीट रह गयी है. ऐसे में छोटे-बड़े वाहनों को पास देने के दौरान सड़क किनारे बने गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. सिंगल लेन जैसी स्थिति बनने से खतरा और बढ़ गया है. गारू–कुटमू मार्ग के सतनदिया, गेठा हारातु, लाभार शिव मंदिर से लेकर जिलेविया मोड़ और भैंसाखाड़ तक सड़क के साथ सटा फ्लैंक पूरी तरह बह चुका है. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से सड़क के फ्लैंक को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

