19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में मंगलवार को कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी हुआ. मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य आशीष टैगोर व शिक्षक अविश कुमार समेत कई अभिभावक मौजूद थे.

लातेहार. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में मंगलवार को कक्षा एक में नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी हुआ. मौके पर प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य आशीष टैगोर व शिक्षक अविश कुमार समेत कई अभिभावक मौजूद थे. प्राचार्य ने बताया कि कुल 40 छात्रों के नामांकन के लिए ऑनलाइन लॉटरी हुआ. कक्षा एक में नामांकन के लिए कुल 167 आवेदन आये. इनमें आरटीइ के तहत 132, इवीएस व बीपीएल के 31 आवेदन हैं. सर्विस कैटेगरी एक में 15, सर्विस कैटेगरी दो में एक, सर्विस कैटेगरी तीन में 14, सर्विस कैटेगरी चार में चार व सर्विस कैटेगरी पांच में 132 आवेदन प्राप्त आये. इनमें से जेनरल कैटेगरी के 17, ओबीसी-सीएल के सात, ओबीसी-एनसीएल के 91, अनुसूचित जाति के 30 और अनुसूचित जनजाति के कुल 22 आवेदन शामिल हैं. कुल आवेदन में 105 बालक व 62 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए. प्राचार्य ने बताया कि लॉटरी का परिणाम विद्यालय के वेबसाइट एवं सूचनापट्ट में प्रकाशित कर दिया गया है. प्राचार्य ने बताया कि बाल वाटिका के लिए ऑनलाइन लॉटरी 28 मार्च को पूर्वाह्ण 11.30 बजे से किया जायेगा. कुल 40 बच्चों का नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel