21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग में झुलस कर एक नाबालिग की मौत, दो घायल

खाद बीज दुकान में मोमबत्ती जला कर कर रहे थे चोरी

बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव में शुक्रवार देर रात एक दुकान में चोरी करने घुसे एक नाबालिग की आग में झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दो अन्य नाबालिग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तीनों नाबालिग पकरी गांव निवासी बालकेश्वर साव की खाद-बीज दुकान में शुक्रवार की रात मोमबत्ती जला कर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान उक्त मोमबत्ती समीप रखे पेट्रोल से भरे डिब्बे के संपर्क में आ गया, जिससे वहां आग लग गयी. आग में झुलसने से एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य घायल हो गये. उसमें से एक नाबालिग अपने घायल साथी को वहीं छोड़ कर किसी तरह पीछे के दरवाजे से भाग निकला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल नाबालिग को सीएचसी पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों की माने तो घायल नाबालिग के शरीर का 70 फीसदी हिस्सा जल गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी है. इधर बीज दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. दुकान संचालक बालकेश्वर साव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी. उनका पूरा परिवार बालूमाथ में रहता है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि दुकान संचालक ने आवेदन दिया है. घटनास्थल से भागे नाबालिग का अब तक पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें