20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरवाडीह में हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत

थाना क्षेत्र के अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया कोल साइडिंग के समीप सोमवार को तड़के एक हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बारियातू. थाना क्षेत्र के अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया कोल साइडिंग के समीप सोमवार को तड़के एक हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमरवाडीह निवासी ओकली गंझू उर्फ वकील गंझू (42) पिता-स्व दसई गंझू के रूप में की गयी. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर सुबह नौ बजे से अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया स्थित रेलवे ओवरब्रिज के चार मुहान (एनएच)के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार वकील गंझू सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक हाइवा समेत फरार हो गया. जामकर्ता सरकार व सीसीएल प्रबंधन से मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा, नौकरी व मृतक के बच्चों की समुचित शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार कोयले की ट्रांसपोर्टिंग से आये दिन जान का खतरा बना रहता है. दो वर्ष पूर्व सीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग वाहन से फिरंगी गंझू की भी मौत हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी व बच्चों को पूर्ण मुआवजा नहीं मिला. ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी समेत चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी खेती योग्य जमीन भी सीसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है. करीब आठ घंटा बीत जाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अडे थे. खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी जामस्थल नहीं पहुंचा था. पुलिस प्रशासन यहां मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें