बेतला. बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक के समीप बाइक के धक्के से नवजात की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां कोशिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना गुरुवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि कुटमू गांव के प्रह्लाद सिंह की विवाहिता पुत्री कोशिला देवी अपने नवजात बच्चे के झाड़ फूंक कराने हड़पड़वा ले जा रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे चपेट में ले लिया. धक्का लगने के बाद कोशिला देवी के गोद से नवजात छिंटक कर झाड़ी में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं कोशिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया. इधर, नवजात की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. उसका जन्म 15 दिन पहले ही हुआ था. प्रसव के बाद कोशिला देवी अपने मायके में ही रह रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है