18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र करेगा विकसित भारत युवा संसद का आयोजन

देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में विकसित भारत युवा संसद-2025 का आयोजन किया जा रहा है.

लातेहार. देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में विकसित भारत युवा संसद-2025 का आयोजन किया जा रहा है. विकसित भारत युवा संसद-2025 के आयोजन के तहत पलामू जिला को नोडल जिला घोषित किया गया है. इसमें लातेहार, पलामू और गढ़वा के युवा भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन एके सिंह कॉलेज जपला पलामू में नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से किया जायेगा. इस आशय की जानकारी केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा माइ भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/) पर पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ मार्च है. पंजीकरण प्रक्रिया के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को विकसित भारत का क्या अर्थ है, इस विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा. वीडियो अपलोड करते समय युवा सुनिश्चित करें कि बैकग्राउंड सफेद हो, आवाज स्पष्ट हो और फाइल का आकार 25 एमबी से अधिक नहीं हो. उन्होंने बताया कि जिला स्तर प्रत्येक नोडल जिले से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. राज्य स्तर पर प्रत्येक राज्य से तीन प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी दिल्ली में संसद में आयोजित फाइनल राउंड में भाग लेंगे. युवा वर्ग के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे अपने विचारों को राष्ट्र स्तर पर प्रस्तुत कर सकें और नीति-निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें