लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ब्लड दिलाने के नाम पर भर्ती मरीज के परिजन से चार हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बालूमाथ प्रखंड के कुरियाम खुर्द गांव निवासी अनिल कुमार ने अपनी बहन सीता कुमारी को मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने सीता के लिए ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद अनिल ने ब्लड के लिए कई लोगों से संपर्क किया. महाशिवरात्रि के कारण सदर अस्पताल का ओपीडी बंद था. अनिल अपनी बहन के ब्लड सैंपल की जांच कराने कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा. यहां कार्यरत गौर मंडल ने चार हजार रुपये में ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही. अनिल ने अपनी बहन की जान बचाने के लिए ब्लड दिलाने के नाम पर चार हजार रुपया दे दिया. इसके बाद गौर मंडल ने उसे एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया, जबकि ब्लड बैंक में किसी भी मरीज को ब्लड के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. ब्लड के लिए कोई शुल्क नहीं लगने की जानकारी मिलने के बाद अनिल ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की. इस बीच इस मामले की सूचना उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को दी गयी. इस पर उपायुक्त ने तत्काल सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह को पूरी मामले की जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल के एचएम राहुल कुमार ने पीड़ित से पूछताछ की. पीड़ित ने ब्लड के नाम पर चार हजार रुपये देने की बात कही. अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश: इधर, कुमकम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक संदीप सिंह ने कहा कि ब्लड सैंपल की जांच कराने के लिए अनिल अपनी बहन को लेकर पहुंचा था. ब्लड सैंपल की जांच एवज में रुपये लिये गये. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है