लातेहार. जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएमओ नदीम शफी ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 मार्च से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में लिप्त 37 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं सात पर प्राथमिकी दर्ज गयी है. इस दौरान 1.25 करोड़ 61 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापामारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे डोजरिंग सहित अन्य कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन समय पर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने परियोजनावार महाप्रबंधकों व अंचल अधिकारी से उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन नही होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार समेत सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

