9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालूमाथ में सोहराई जतरा की तैयारी को लेकर बैठक

बालूमाथ में सोहराई जतरा की तैयारी को लेकर बैठक

बालूमाथ. सोहराई पर्व के दौरान आयोजित होने वाले जतरा को लेकर मंगलवार को जोगियाडीह गांव स्थित जतराटाड़ खेल मैदान में आयोजन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम भोग्ता ने की. इस दौरान झाबर पंचायत के पूर्व मुखिया ऐश्वर्य उरांव ने युवाओं से जतरा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा ने जतरा को नशा मुक्त और धूमधाम से मनाने पर जोर दिया. जतरा को सफल बनाने के लिए कई युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. इसमें विक्की नायक, संजय नायक, पवन उरांव, कमलेश भोग्ता, प्रिंस एक्का, इंद्रदेव उरांव, काबिल उरांव, परमेश्वर उरांव, सतीश उरांव, रामकुमार लोहरा, जीवन कुमार भोग्ता, गुलशन गंझू, विजय गंझू, दिलीप गंझू, मुन्ना गंझू, कैलाश गंझू, अनीश गंझू, अमरनाथ गंझू, देवा भोग्ता, संतोष गंझू, अनिल गंझू, सुरेश गंझू, निर्मल नायक, दीपक नायक, प्रतीक कुमार, सन्नी नायक, राजा लोहरा, पंकज लोहरा, बादल लोहरा और सूरज उरांव शामिल हैं. मौके पर प्रदीप गंझू, पिंटू नायक, प्रवीण गंझू, हरी गंझू, शंभू गंझू, माइकल कुजूर, सनोज उरांव, लालदेव भोग्ता, प्रमोद उरांव, जयकुमार, अनिल तुरी, लखन भुइयां समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. पर्यटन स्थल लोध फॉल को खोलने का निर्णय

महुआडांड़. प्रखंड स्थित पर्यटन स्थल लोध फॉल 26 जुलाई को बंद कर दिया गया था. जिसे 18 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसे लेकर इको विकास समिति लोध के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया है. बैठक में इको विकास समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान और अन्य सदस्य ने लोध फॉल खोलने का निर्णय लिया. वहीं, वन विभाग और इको समिति ने पर्यटक और आम लोगों से अपील की है कि पुल पर जाना सख्त मना है. बताते चलें कि भारी बारिश में लोध फॉल के पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था. लोध फॉल बंद होने से कई लोगों की आथिर्क स्थित काफी दयनीय हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel