बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत के सिंधोरवा गांव में शुक्रवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. छेछा उप-स्वास्थ्य केंद्र की ओर से पंचायत के सबसे सुदूर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें एमपीडब्ल्यू दिलकेश्वर की ओर से लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी, वहीं दवा का वितरण किया गया. शिविर में गर्भवती व धात्री महिलाओं की भी जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है