23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनी दीवाली, स्टेशन परिसर पूजा पंडाल में हुई मां काली की पूजा

धूमधाम से मनी दीवाली, स्टेशन परिसर पूजा पंडाल में हुई मां काली की पूजा

चंदवा़ अंधेेरे से उजाले की ओर ले जाने का पर्व दीपावली सोमवार की रात धूमधाम से मनायी गयी. चंदवा शहर समेत ग्रामीण इलाको में त्योहार की धूम रही. सुबह से ही लोग पूजा की तैयारी में जुटे थे. लोगों ने अपने घरों, दुकानों व मंदिरों को रंग-बिरंगी झालर व दीपों से सजाया था. शाम होते ही हर घर व प्रतिष्ठान में माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर देव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की. पटाखों की आवाज से पूरा इलाका देर रात तक गूंजता रहा. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, दुकानों व घरों में आकर्षक रोशनी की सजावट की गयी थी. लोगों ने एक-दूसरे के घर मिठाईयां पहुंचायी व दीपावली की शुभकामना दी. टोरी रेलवे जंक्शन परिसर में परंपरा के अनुसार पंडाल बनाकर मां काली की पूजा की गयी. मध्य रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान सुभाष डे, हरेंद्र व अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा की. पूजा के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार की सुबह कई लोग पूजा पंडाल घूमने गये. मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा. मौके पर पंडित साकेत पाठक, टीआइ संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सोमनाथ बादल, तनिश कुमार आदर्श, आदित्य भास्कर, श्रुति अदिति, आदया रानी, दक्षा समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel