लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार और जपला के प्रधानाचार्य कुश पांडेय ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, ॐ और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद आचार्य ओंकारनाथ सहाय ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय कराया जबकि प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के प्रवेश से लेकर वंदे मातरम् तक की सभी दैनिक गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया. कक्षाओं में अध्यापन कार्य, अनुशासन व्यवस्था, शैक्षणिक संसाधनों और विद्यार्थियों की सहभागिता पर विशेष ध्यान दिया गया. इस अवसर पर विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि पाठ्यक्रम को भारतीय संस्कृति से जोड़ना, विषयवस्तु को जीवन से संबंधित बनाना तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षित करना प्रत्येक आचार्य का परम कर्तव्य है. प्रधानाचार्य कुश पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना और उन्हें आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाना शिक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. स्थानीय प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने निरीक्षण के दौरान दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के उपरांत विभाग निरीक्षक और प्रधानाचार्यों की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

