लातेहार. जिले के 292 केंद्राें में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आकलन जांच परीक्षा (एफएलएनएटी) हुई. इसमें सभी नवसाक्षर मनरेगा मजदूर, जेएसएलपीएस समूह की नव साक्षर दीदी, विद्यालय प्रबंधन समिति के नव साक्षर सदस्य, माता समिति के सदस्य, रसोइया, स्वयं से बुनियादी शिक्षा प्राप्त किये व्यस्क, जन चेतना केंद्रों में नव साक्षर हुए महिला एवं पुरुष आदि शामिल थे. एनआइओएस राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान की ओर से आयोजित परीक्षा में लातेहार जिला में 15 हजार से अधिक नवसाक्षरों ने हिस्सा लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति गौतम साहू ने बताया कि लातेहार जिला शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने के लक्ष्य पर दृढ़ संकल्पित है. उपायुक्त के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं कर्मी, समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी व कर्मी, स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपने अधीनस्थ नवसाक्षर लोगों को साक्षर होने के प्रमाण पत्र से अच्छादित करने में अहम भूमिका निभायी है. लातेहार की कुल अबादी 7,26,978 है. वहीं कुल साक्षरता दर 59.55 है. इसमें महिलाओं की साक्षरता दर 48.68 है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि लातेहार जिला जहां की लगभग तीन लाख जनता असाक्षर हैं, वहां कार्यकम की महत्ता बढ़ जाती है. परीक्षा केंद्रों में सभी नव साक्षर 15 से 70 साल तक के लोग काफी उत्साहित दिखे. परीक्षा को संपन्न कराने में संदीप प्रजापति व संतोष कुमार समेत सभी बीइइओ, सभी बीपीओ व सभी प्रखंड संकुल साधन सेवी समेत कई कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

