21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत कार्य में शिथिलता, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

विद्युत कार्य में शिथिलता, कंपनी पर लापरवाही का आरोप

चंदवा़ प्रखंड में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पिछले करीब एक वर्ष से खंभा, केबल व मीटर लगाने का कार्य जारी है. इस कार्य में अलग-अलग कंपनी लगी है. स्थानीय लोगों ने कंपनियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि न तो सुचारू रूप से खंभा गाड़ा जा रहा है, और न ही केबल लगाये जा रहे हैं. मीटर लगाने की स्थिति भी वैसी ही है. एक मोहल्ले में कुछ खंभा व केबल लगाकर कंपनी के लोग दूसरे मोहल्ले में कार्य करने चले जा रहे हैं. कई मोहल्लों में कार्य अधूरा छोड़ दिया जा रहा है. प्रखंड कॉलोनी में कई क्षेत्रों में अब तक खंभे भी नहीं गाड़े गये हैं. जबकि सड़क किनारे कार्य कर दिया गया है. मेन रोड में साई नर्सिंग होम से आगे अब तक खंभा नहीं गाड़ा गया है. जबकि यहां पहले से कई घरों में विद्युत कनेक्शन लगे है. थाना टोली मोहल्ले में भी वहीं हाल है. इसी तरह एक ही मोहल्ले में कई घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिये गये है. कई घर को छोड़ दिया गया है. स्मार्ट मीटर के चक्कर में पुराने मीटर वालों के घर में भी रीडिंग बंद कर दिया गया है. ऐसे में विद्युत विपत्र काफी बढ़ता जा रहा है. लगाये गये जंक्शन बॉक्स में भी शिकायतें आ रही है. बार-बार फॉल्ट से लोग परेशान हो रहे हैं. मजे की बात यह है कि निर्माण कंपनियों पर विभाग के अधिकारियों की भी नहीं चलती. अधिकारियों के समक्ष शिकायत करने पर वे सीधा पल्ला झाड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि खंभा, केबल व मीटर बदलने के कार्य में कंपनी उच्च गुणवत्ता व समय का ख्याल रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel