17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदा एक व बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

कोयला लदा एक व बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

latehar news, jharkhand news लातेहार : गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग चंदवा की टीम ने तीन बालू लदे ट्रैक्टर व एक कोयला लदे ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता पायी है. इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक भी वन विभाग के लोगों ने बरामद किया है. इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि डूमारो वन क्षेत्र से बालू उत्खनन व भगिया वन क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला उत्खनन की सूचना मिल रही थी.

बुधवार की शाम एक टीम बनाकर बालूमाथ वन विभाग के लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया. डूमारो वन क्षेत्र के समीप तीन बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया. उक्त बालू रांची जिला अंतर्गत विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से बेचने की बात सामने आयी थी. इन तीन ट्रैक्टरों को मैक्लूस्कीगंज थाना में रखा गया है.

दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें जुयाउल हक पिता बसीर अंसारी व असीम अंसारी पिता शाहबान अंसारी (दोनों हनहट, कैरो-लोहरदगा) शामिल है. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रात में ही कोयला के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया. चंदवा वन क्षेत्र अंतर्गत भगिया (बालूमाथ थाना अंतर्गत) के समीप एक ट्रैक्टर कोयला ले जाते दिखे. हमारी भनक मिलते ही चालक ट्रैक्टर खड़ा कर भागने में सफल रहा. ट्रैक्टर को रास्ता दिखाते एक बाइक सवार भी बाइक छोड़ भाग गया. कोयला लदा ट्रैक्टर व बाइक चंदवा विभाग कार्यालय लाया गया है. मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है.

posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें