लातेहार ़ रोशनी का पर्व दीपावली जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से संपन्न हो गया. सोमवार की सुबह शहर के लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करते देखे गये. जिसके कारण दुकानों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. शाम होने से पहले लोगों ने अपने सारे कामों को निपटा कर भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की. शाम पांच बजे युवतियों ने स्थानीय श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, हनुमान व राधा कृष्णा मंदिर में दीप जलाने का कार्य प्रारंभ किया. जिससे मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया. मंदिरों में दीप जलाने के बाद लोगों ने अपने- अपने घरों में दीप जलाये. जिससे चहुंओर रोशनी फैल गयी. दीपावली पर्व पर घरों में एक से बढ़ कर एक रंगोली बनायी गयी. रंगोली को बनाने के लिए बच्चों और युवतियों में भारी उत्साह देखा गया. जिला मुख्यालय में पटाखाें की जम कर बिक्री हुई. अधिकांश लोगों ने घर-घर दीये और रंग-बिरंगी लाइट जलाकर परंपरागत तरीके से दीवाली की खुशियां मनायी़ वहीं, दूसरी ओर दीवाली की रात कई लोगों को विभिन्न जगहों पर जुआ खेलते देखा गया. सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ शहर में देर रात तक गश्त लगाते रहे. लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान में भगवान गणेश और धन के देवी मां लक्ष्मी की पूजा की. मानस दीप सेवा संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने दीप जला कर दीपावली का पर्व मनाया. मंगलवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में गाय डाढ़ की परंपरा है. जिसे स्थानीय तरीके से मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

