30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : घर के बाहर बम विस्फोट, तार व परचा बरामद

रात में ही अपने पति को उठाकर उक्त बात बतायी. उन्होंने कहा कि गाड़ी का टायर फटा होगा. इसके बाद हमलोग सो गये. सुबह करीब पांच बजे उठे तो देखा गया कि घर के बाहर बम के अवशेष थे.

लातेहार : लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारटांड़ निवासी दिनेश सिंह उर्फ दिना सिंह के घर के बाहर बुधवार देर रात बम विस्फोट किया गया. बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. परिजनों ने गुरुवार की सुबह घर के बाहर से एक हस्तलिखित परचा बरामद किया. परचा नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर लवलेश जी के नाम से है. परचा में दिनेश सिंह उर्फ दिना सिंह को 15 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे परिजन दहशत में है. घटना के संबंध में दिनेश सिंह की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि बुधवार की रात हमलोग घर में सोये थे. इसी बीच रात करीब एक बजे घर के बाहर गाड़ी के टायर फटने जैसी आवाज आयी.

रात में ही अपने पति को उठाकर उक्त बात बतायी. उन्होंने कहा कि गाड़ी का टायर फटा होगा. इसके बाद हमलोग सो गये. सुबह करीब पांच बजे उठे तो देखा गया कि घर के बाहर बम के अवशेष थे. अम से तार जुड़ा हुआ था. उक्त तार को मेरे घर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेरहंज तक खिंचा गया था. वहां एक परचा भी पड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी तार की मदद से बम विस्फोट किया गया होगा. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार व एसआइ कैलाश कुमार मंडल सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. वहां से पुलिस ने तार, बम के अवशेष व परचा बरामद किया. परचा में जेजेएमपी के लवलेश जी का नाम लिखा है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया किसी ने निजी दुश्मनी के कारण ऐसा किया प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Also Read: लातेहार: अनाथ बच्चों से मिली डीएसइ, विद्यालय से जोड़ने की पहल शुरू
विज्ञप्ति जारी कर जेजेएमपी का इंकार

गुरुवार की दोपहर बाद झारखंड जनमुक्ति परिषद के लेटर पेड पर संगठन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर इस घटना से इंकार किया गया है. निवेदक में कर्मवीर जी अंकित है. इसमें कहा गया है कि इस मामले में संगठन के लवलेश जी का नाम आ रहा है. संगठन का इस मामले में कुछ लेना-देना नहीं है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें. संगठन भी ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें