लातेहार. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्ना लाल, सदस्य शकील अख्तर, सुरज प्रसाद, चंदन कुमार व दिलीप मिश्रा के प्रयास से तीन परिवारों के बीच जमीन विवाद का मामला सुलझा दिया गया है. जिले के नेतरहाट के कोरगी निवासी नीलीमा बृजिया पति स्व नान्हू बृजिया ने स्थायी लाेक अदालत में अपने अधिवक्ता देवेंद्र कुमार दुबे के माध्यम से अपनी पुश्तैनी 17.99 एकड़ जमीन बंटवारे के लिए आवदेन दिया था. आवेदन मिलने के बाद स्थायी लोक अदालत में विपक्षकारों को नोटिस कर बुलाया. सभी पक्षकारो को समझा बुझाकर आपसी बंटवारे पर राजी किया और प्रेम भाव से 17.99 एकड़ जमीन को बराबर तीन परिवारो में बांट दिया गया. समझौता पत्र में सभी पक्षकारो ने सामूहिक रूप से किसी प्रकार का विवाद नहीं करने और भविष्य में आपसी भाईचारा के साथ रहने की बात स्वीकार की है. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ने जिले वासियों से जनोपयाेगी मामले जैसे अस्पताल, डाकघर, परिवहन, रेलवे, नगर पंचायत, टेलीफॉन, बिजली, बीमा या किसी बैंक से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो बिना अधिवक्ता की सहायता लिए कार्यालय में आवेदन दे सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

