12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी मांगों के समर्थन में कृषक मित्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

जिले के कृषक मित्रों ने शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

लातेहार. जिले के कृषक मित्रों ने शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. जिला कृषक मित्र महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में कृषक मित्रों ने उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की है. ज्ञात हो कि कृषक मित्र अपनी मांगो को पूरा नही होने के खिलाफ पिछले 27 मई से हड़ताल में हैं. प्रदर्शन के दौरान महासंघ के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना के निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा गया है. संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश राम ने कहा कि कृषक मित्र पिछले 27 मई से हड़ताल में हैं. इसके बावजूद सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना में काम करते आ रहे हैं. कृषक मित्र आत्मा परियोजना से जुड़े कार्यों का प्रचार करने के अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, गब्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा व उद्यान विभाग की योजना बनाओ अभियान के अलावा चुनाव के समय बीएलओ का भी अतिरिक्त कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन कृषक मित्रों को अल्प मानदेय दिया जाता है. इतने अल्प मानदेय मे घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उनके समक्ष अब भुखमरी की नौबत आ गयी है. बच्चों की पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि कृषक मित्रों का जब तक मानदेय लागू नहीं किया जायेगा, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर बालदेव उरांव, शंकर साव, सुनीता देवी, उमेश सिंह, रवि रौशन कुमार, रविंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजेश्वर प्रसाद, महेंद्र उरांव, राजेंद्र सिंह प्रमोद यादव, करतार सिंह, अशोक राम, रामेश्वर सिंह व मुनेश्वर लोहरा समेत कई कृषक मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel