लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक ट्रक (जेएच 02टी-6019) से उसके खलासी का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान चंदवा थाना क्षेत्र निवासी मो सलीम (60) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक गोदाम से बीड़ी पत्ता लोड करने आया था. बीड़ी पत्ता लोड होने के बाद ट्रक चालक ने रात में ट्रक को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में ही खड़ी कर दिया और सोने के लिए अन्यत्र चला गया. जबकि खलासी ट्र्रक में ही सोया रहा. सुबह उसका शव ट्रक में पाया गया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सदर थाना में एक यूडी मामला दर्ज किया गया है.
विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
लातेहार.
पीएमश्री बालिका मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षिका पुष्पा कुमारी के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पांडेय ने उनके कार्यकाल में विद्यालय के मोहन प्रसाद, आश्रम उच्च विद्यालय के सोपन सिंह, अनूप कुमार, पवन कुमार सिंह, सुप्रियल कुजूर, नीलम कुमारी, बबीता कुमारी, मेघना सिन्हा, सोमा नगेसिया, अंकित कुमार, सन्ना प्रवीण, निशा कुमारी, रौनक प्रवीण, सबरीन परवीन, जानवी कुमारी, रितेश कुमार, पायल कुमारी समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित‘ थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

