बरवाडीह. सोतोकान कराटे स्टाइल क्लासिकल मार्शल ऑर्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग दिया गया. इसमें ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल चपरी, संत क्लारेट स्कूल लेदगाई समेत 15 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग सेनसई मदन लाल ने दिया. इसमें सेनसई जंग बहादुर सिंह, संगीता टोपनो व सीनियर स्टूडेंट चंदन कुमार ने सहयोग दिया. इस बेल्ट ग्रेडिंग में ऑरेंज व ग्रीन बेल्ट का टेस्ट लिया गया. सभी खिलड़ियों का सीनियर कराटे खिलाड़ियों ने हौंसला बढ़ाया. मदन लाल ने कहा कि आज के परिवेश में कराटे आत्मसुरक्षा हेतु एक कुशल परीक्षण है. इसे सीखकर बालक विशेष कर बालिकाएं अपनी आत्मसुरक्षा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है