बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तम मैरिज हॉल में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लातेहार जिला मुख्यालय में चौथे कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये जूनियर, सीनियर, बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि संतोषी शेखर ने कहा कि लातेहार जिला में कराटे एसोसिएशन लंबे समय से प्रखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने का कार्य कर रहा है. जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर एसोसिएशन ने क्षेत्र में खेलों को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व नेशनल रेफरी मदन लाल ने कहा कि कराटे केवल आत्मरक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि यह खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाने का जरिया है. प्रतियोगिता के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिया कुमारी, आरुष कुमार, आदर्श कुमार, अमन कुमार, पुनिता कुमारी, रेखा कुमारी, उत्कर्ष कुमार, रविकांत कोरवा, कृष्णा कुमार को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर नेशनल जज मदन लाल, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार, सीइओ संगीता टोपनो, रेफरी जंग बहादुर सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, राहुल राम, रंजन सिंह, फूलचंद सिंह, बंटी समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

