बेतला. सरइडीह शिव मंदिर के स्थापना दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. मुख्य पुजारी सुरेंद्र पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर परिसर से कलश यात्रा की शुरुआत की गयी, जो छह किलोमीटर दूर केचकी संगम स्थल पहुंची. वहां से कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरकर श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे. इसके बाद कलशों को मंदिर मे स्थापित किया गया. कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना कर शुरुआत की गयी. विशेष पूजा अर्चना में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शनिवार को भी विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. रविवार को पूर्णाहूति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंदिर के संरक्षक अमरेश प्रसाद गुप्ता , मंदिर के पुजारी उमेश मिश्रा, अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रसाद, कोषाध्यक्ष आशीष प्रसाद, ऋषिकांत सिंह, जोखन प्रसाद, नवल प्रसाद, उमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, चंदन प्रसाद, विक्रम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, संजीव प्रसाद व अरुण सिंह सहित कई लोग सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

