चंदवा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक प्रमुख लाल मोतीनाथ शाहदेव के निर्देश पर प्रखंड के हुटाप पंचायत में झामुमो की बैठक हुई. बैठक में पंचायत कमेटी के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बतौर पर्यवेक्षक बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद अंसारी मौजूद थे. सर्वसम्मति से शुभम साहू पंचायत अध्यक्ष, सचिव बबलू मुंडा, उपाध्यक्ष दिवाली मुंडा, कोषाध्यक्ष बिरसमुनी देवी चुने गये. पर्यवेक्षक ने जल्द ही पंचायत कमेटी का विस्तार कर इसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही. सभी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य उन्नति की राह पर है. इससे प्रभावित होकर लोग झामुमो से जुड़ रहे हैं. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, अंकित तिवारी, विरेंद्र मुंडा, शुभम कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है