32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Naxal News: लातेहार के बेंदि जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

लातेहार के बेंदि जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. पुलिस को नक्सली संगठन JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ लेवी एवं किसी घटना को अंजाम देने आने की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गये.

Jharkhand Naxal News: लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के बेंदि जंगल के डूबा तालाब के नजदीक सोमवार की दोपहर हुए मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली संगठन JJMP के तीन नक्सली ढ़ेर हो गये. मारे गये नक्सलियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का बेंदि एवं आस-पास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

किसी घटना को अंजाम देने आया था JJMP सुप्रीमो का दस्ता

इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि बेंदि की जंगलों में JJMP के सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ता के साथ लेवी एवं किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इसी सूचना के बाद दो टीम बनाकर छापामारी की गयी. एक टीम का नेतृत्व एसडीपीओ संतोष मिश्रा एवं दूसरे टीम का नेतृत्व एसआई धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: PLFI नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

दो इंसास और एक SLR समेत काफी संख्या में गोली बरामद

पुलिस की टीम को जंगल में देखते ही नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी जिसमें उसके तीन नक्सली मारे गये. एसपी ने बताया कि मारे गये नक्सलियों के पास से दो इंसास राइफल और एक SLR समेत काफी संख्या में गोली बरामद किया गया है. मुठभेड़ की सूचना पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजन घटनास्थल पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें