लातेहार. गुड फ्राइडे पर जिला मुख्यालय स्थित सीजीएम चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. ईसाई समुदाय के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में चर्च में एकत्रित हुए और प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण किया. इस अवसर पर चर्च को विशेष रूप से सजाया गया था. प्रार्थना सभा की शुरुआत बाइबल पाठ से हुई. पास्टर ने यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाये जाने और मानवता के लिए उनके द्वारा दिये गये बलिदान के महत्व पर संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह दिन प्रेम, त्याग और क्षमा का प्रतीक है. इसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. सभा में भजन, स्तुति और मौन प्रार्थनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं ने प्रभु के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता प्रकट की. कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों की भागीदारी रही. मौके पर महिमा लुगून, विजय खलखो, पौलुस केरकेटा, प्रभु कुजूर, मना तिवारी, जुलिया कुजूर, शंकर बाड़ा व मंगलदेव खलखो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

