तसवीर-26 लेट-5 नदी मे पूजा करते श्रद्धालु, लेट-6 जलाभिषेक करते श्रद्धालु लातेहार. महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. जिला मुख्यालय के बाजारटाड़ शिवमंदिर समेत सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की कतार सुबह चार बजे से ही लगी थी. महाशिवरात्रि को लेकर जिले के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित शिवमंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा की. मंदिर परिसर में काफी भीड़ उमड़ने के कारण लोगों को जल चढ़ाने में थोड़ी परेशानियो का सामना भी करना पड़ा. हालांकि प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए लोगों को कतार में लग कर मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा था. मेले में उमड़ी भीड़ शिवरात्रि पर जिला मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में लगने वाले मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी. जिला मुख्यालय समेत आस-पास के लोग मेला में पहुंच मेला का आनंद उठाया. मेले को लेकर दुकानदार अपने दुकानों को सजा कर ग्राहक के इंतजार करते दिखे. मेला में सर्कस, झूला, मौत कुआं, बुगी बुगी, ब्रेक डांस समेत अन्य कई मनोरंजन के साधन लग गए है. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. बटेश्वर धाम में निकली कलश यात्रा सदर प्रखंड के पेशरार पंचायत के कुलगड़ा गांव के बटेश्वर धाम मे महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मे शामिल श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच औरंगा नदी का पवित्र जल कलशों में भरा. इसके बाद कलश यात्रा उलगड़ा और कुलगड़ा गांव मे भगमण कर कलश यात्रा पुन: बटेश्वर धाम पहुंची. यहां सभी ने कलशों के पानी से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मौके पर अलख नारायण सिंह, उपेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, अनील सिंह, पवन कुमार राजदेव प्रसाद, रौशन कुमार व चलितर भुइयां समेत काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है