लातेहार ़ टाटा स्टील के चीफ सेल (प्लानिंग) सोमश विश्वास अपने नेतरहाट दौरे के क्रम में लातेहार टूरिज्म के द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने दौरा के क्रम मे रूद्राक्ष का पौधा लगाया. लातेहार टूरिज्म एक ट्रेवेल एजेंसी है. इसके प्रोपराइटर गोविंद पाठक ने बताया कि इसमें नेतरहाट आने वाले पर्यटकों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही नेतरहाट आने वाले पर्यटकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने का आग्रह किया जा रहा है. जिसका व्यापक असर दिख रहा है. इसी क्रम में टाटा स्टील के चीफ सेल जब श्री विश्वास नेतरहाट पहुचे तो उन्होंने भी यहां पौधा लगाया. श्री विश्वास ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपनी धरती को बचाने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है. यह आने वाली पीढ़ी के लिए भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से काफी प्रयास कर रही है, लेकिन हमें भी व्यक्तिगत रूप से इसमें आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी हम प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं. अगर हमने अभी से प्रयास नहीं किया तो आने वाले समय में पृथ्वी तो रहेगी लेकिन मानव नहीं रहेगा. उन्होंने लातेहार टूरिज्म व गोविंद पाठक के इस प्रयास की सराहना की और लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. 10 जून से पौधरोपन अभियान की हुई है शुरूआत : प्रोपराइटर गोविंद पाठक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसलिए इसकी शुरुआत नेतरहाट से की गयी है. उन्होंने बताया कि नेतरहाट में 10 जून से पौधरोपन की शुरुआत की गयी है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों के बाद पौधरोपन अभियान नेतरहाट के सभी घरों में किया जायेगा. इसके लिए लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पौधरोपन अभियान से नेतरहाट आने वाले पर्यटकों में काफी खुशी देखी जा रही है और बड़े उत्साह से पर्यटक पौधा लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

