महुआडांड़. प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सेमरबूढ़नी गांव के बोहटा चौक के समीप डीएवी कृष्णा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह हुआ. समारोह में विद्यालय के संचालक इंद्रनाथ प्रसाद एवं मुख्य अतिथि स्थानीय पुरोहित नरेंद्र पांडेय ने संयुक्त रुप से फीता काट कर स्कूल का उद्घाटन किया. मौके पर इंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की स्थापना उनके पिता स्व कृष्णा साहू के हाथों चार साल पूर्व हुई थी. उनकी अचानक मृत्यु हो जाने के कारण विद्यालय शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन आगामी 2026-27 से सुचारु रूप से शुरु किया जायेगा. विद्यालय में नर्सरी से कक्षा पांच तक का नया नामांकन शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

